
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ /दिनारा (रोहतास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में दिनारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के गौरा, बेल्हन, बीसी, सैसड पंचायत में भाजपा नेता उपेन्द्र मिश्रा एवम जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान कर लोगों से अपील की तथा केंद्र में मोदी की सरकार को पुनः वापस लाने की मुहिम में शामिल होने के लिए कहा।
इस जनसंपर्क अभियान में दिनारा मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे, संगम राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।




















