SSB द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाया गया सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का हुआ उद्घाटन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
16वीं बटालियन एसएसबी द्वारा बटालियन मुख्यालय पकरी के आसपास के क्षेत्रों (गांव-हरियाडीह, पकरी और मानपुर) की 30 गरीब और जरूरतमंद महिलाओं/लड़कियों के लिए 14.05.2024 से 12.06.2024 तक सिलाई पाठ्यक्रम पर 30 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन पकंज कुमार दराद महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय पटना के द्वारा किया गया I
इस मोके पर मनीष कुमार कमांडेंट 16वीं बटालियन तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे I
इस प्रशिक्षण से उनमें सिलाई कौशल कार्य में विकसित होगा और इससे उन्हें अपनी क्षमता में सुधार करने और आजीविका कमाने के लिए पूरी तरह से निर्भर बनने में मदद मिलेगी। कुल प्रतिभागी: 30 (महिलाए) इनकी आयु समूह: 18 – 40 वर्ष के बीच हैं I