अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 सौ पार सांसद जिताने के संकल्प के साथ जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद ( यू ) के प्रत्याशी सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जिताने के लिए कुर्था विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर गांव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के मुरारी पंचायत अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने किया ।
बैठक को अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों के मजबूत करने के लिए
जहानाबाद लोकसभा क्ष्रेत्र से एनडीए समर्थित जद यू के प्रत्याशी सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में अधिक से अधिक से संख्या में मतदान कराने के लिए सभी कार्यकर्ता कार्य में लग जाय ।
बैठक में वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान , विजय पासवान , रौशन पासवान , मनोज पासवान , सत्येन्द्र मांझी , अमरनाथ पासवान , चंदन पासवान , उदय पासवान सहित सैकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल हुए ।