Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

रोहतास: अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व मे 10 पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के सीसीरित गांव में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के नेतृव मे 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कनीय विद्युत अभियंता, नोखा अरविन्द कुमार रमन के द्वारा बताया गया की बिलिंग गुणवत्ता की जाँच के क्रम मे बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित की जाती है।

परन्तु कुछ उपभोक्ता बिना बकाया एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने लगते हैं इसी क्रम मे विश्वनाथ दुबे 32960, रामचंद्र शर्मा पर 71184, परशुराम शर्मा पर 31805 जुर्माना लगाया गया है।

आगे बताते चले की जाँच दिल द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विमलेश कुमार मिश्रा पर 46575, अम्बिका मिश्रा पर 27956, विष्णु देव मिश्रा पर 17280, राज कुमार साह पर 22437 दंडित राशि लगायी गयी है।

बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत् ऊर्जा चोरी को लेकर मनोज कुमार मिश्रा पर 25135, नितीश कुमार मिश्रा पर 29152, रामेन्द्र मिश्रा पर 36998 राजस्व की क्षति लगायी गयी है। सभी व्यक्तियों के खिलाफ सम्बंधित थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

Check Also
Close