Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

रोहतास: अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व मे 10 पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के सीसीरित गांव में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के नेतृव मे 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कनीय विद्युत अभियंता, नोखा अरविन्द कुमार रमन के द्वारा बताया गया की बिलिंग गुणवत्ता की जाँच के क्रम मे बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित की जाती है।

परन्तु कुछ उपभोक्ता बिना बकाया एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने लगते हैं इसी क्रम मे विश्वनाथ दुबे 32960, रामचंद्र शर्मा पर 71184, परशुराम शर्मा पर 31805 जुर्माना लगाया गया है।

आगे बताते चले की जाँच दिल द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विमलेश कुमार मिश्रा पर 46575, अम्बिका मिश्रा पर 27956, विष्णु देव मिश्रा पर 17280, राज कुमार साह पर 22437 दंडित राशि लगायी गयी है।

बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत् ऊर्जा चोरी को लेकर मनोज कुमार मिश्रा पर 25135, नितीश कुमार मिश्रा पर 29152, रामेन्द्र मिश्रा पर 36998 राजस्व की क्षति लगायी गयी है। सभी व्यक्तियों के खिलाफ सम्बंधित थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

Check Also
Close