एन डी ए कार्यकताओं की हुईं बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ बाजार स्थित मां आशावरी मार्केट में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
एनडीए घटक के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मिथलेश तिवारी को चुनाव में एकजुट होकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की नेत्री मानती मौर्य ने किया। संचालन दिनारा विधान सभा के संयोजक टोली के प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने की।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए टीम गठित करने, ईवीएम की जानकारी मतदाताओं को देने, हर पंचायत में महिला टीम द्वारा चुनाव प्रचार कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर संजय तिवारी, महेंद्र सिंह, हरसु गुप्ता, मनोज कुशवाहा, विनोद सिंह, गुड्डू सिंह, धुनमुन सिंह,सनोज लाल, धीरेंद्र पांडेय, पवन कुमार, सुनील कुमार, सिपाही साह, तेजनारायण राय, काशी साह, सत्येंद्र पासवान, रामजी सिंह, बृज बिहारी साह, जितेन्द्र सिंह, उपस्थित थे।