Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

एन डी ए कार्यकताओं की हुईं बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)दावथ बाजार स्थित मां आशावरी मार्केट में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

एनडीए घटक के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मिथलेश तिवारी को चुनाव में एकजुट होकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की नेत्री मानती मौर्य ने किया। संचालन दिनारा विधान सभा के संयोजक टोली के प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने की।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए टीम गठित करने, ईवीएम की जानकारी मतदाताओं को देने, हर पंचायत में महिला टीम द्वारा चुनाव प्रचार कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर संजय तिवारी, महेंद्र सिंह, हरसु गुप्ता, मनोज कुशवाहा, विनोद सिंह, गुड्डू सिंह, धुनमुन सिंह,सनोज लाल, धीरेंद्र पांडेय, पवन कुमार, सुनील कुमार, सिपाही साह, तेजनारायण राय, काशी साह, सत्येंद्र पासवान, रामजी सिंह, बृज बिहारी साह, जितेन्द्र सिंह, उपस्थित थे।

Check Also
Close