Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

एन डी ए कार्यकताओं की हुईं बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)दावथ बाजार स्थित मां आशावरी मार्केट में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

एनडीए घटक के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मिथलेश तिवारी को चुनाव में एकजुट होकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की नेत्री मानती मौर्य ने किया। संचालन दिनारा विधान सभा के संयोजक टोली के प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने की।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए टीम गठित करने, ईवीएम की जानकारी मतदाताओं को देने, हर पंचायत में महिला टीम द्वारा चुनाव प्रचार कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर संजय तिवारी, महेंद्र सिंह, हरसु गुप्ता, मनोज कुशवाहा, विनोद सिंह, गुड्डू सिंह, धुनमुन सिंह,सनोज लाल, धीरेंद्र पांडेय, पवन कुमार, सुनील कुमार, सिपाही साह, तेजनारायण राय, काशी साह, सत्येंद्र पासवान, रामजी सिंह, बृज बिहारी साह, जितेन्द्र सिंह, उपस्थित थे।

Check Also
Close