सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नैयाडीह पंचायत के जैरुआनरी गांव निवासी पुर्व संवाददाता सह शिक्षक संदीप कुमार सिंह के पिता श्री कामदेव प्रसाद सिंह का निधन उनके पैतृक निवास पर हो गया है , वे 76 वर्ष के थे ।
वे हजारीबाग कोयला क्षेत्र में 70 के दशक में श्रमिक नेता के रुप में श्रमिकों के हित में आवाज उठाते रहे थे ।
बाद में वे कोल इंडिया की कंपनी सी० सी० एल० से सेवा निवृत्त हुए थे । वे अपने पिछे एक पुत्र ओर चार पुत्रियों सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर भगवान के प्यारे हो गए ।
उनके निधन पर चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह गंदर पंचायत के पुर्व मुखिया सत्यनारायण यादव , बलथर पंचायत के पुर्व मुखिया ललित नारायण सिंह के अलावा सिकंदर सिंह , विपिन सिंह , निरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शौक व्यक्त कर अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि दी ।