Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
जमुईबिहारराज्य

55 वर्षीय सुमंती देवी का निधन, मुखिया ने सौंपा सहयोग राशि 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 पेरा मटिहाना पंचायत स्थित रक्सा औरैया गांव निवासी शक्ति मंडल की 55 वर्षीय धर्मपत्नी सुमंती देवी का अचानक देहांत हो गया है ।

उनकी निधन की सुचना पाकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी अयोध्या मंडल ने परिजनों को धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए कहा कि हम सभी लोग आपके हर दुख ओर सुख में हमेशा साथ है ।

उन्होंने मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने ओर परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए मृतक की दाह संस्कार के लिए नगद राशि सहयोग स्वरुप परिजनों को दिये ।

Check Also
Close