रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नासरीगंज (रोहतास) सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में जनसम्पर्क किया।
सोमवार को नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पवनी ,मेहनीपुर , दनवार काराकाट, परसर, बुढ़वल ,मोहनपुर, धारपुर ( विक्रमगंज), धावा, बलुआही आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
मतदाताओं से सीधे संवाद में सुशील सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता ने इस बार मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को किसी तरह के प्रोपगैंडा से सचेत रहना है और काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को अपना एक एक वोट देना है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान मतदाताओं के साथ वर्ष 2014-2019 के बीच सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विकास का कार्य तेज गति से हो और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती मिले इसके लिए काराकाट में उपेन्द्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित करनी है।
इस जनसम्पर्क अभियान में रालोमो के वरिष्ठ नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह , राजेन्द्र सिंह, झुन्ना सिंह, भाजपा नेता विजय सिंह, विवेक सिंह, ललित मोहन सिंह, और जदयू नेता अजय सिंह, आशुतोष सिंह, बीरेंद्र कुशवाहा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे!