Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

कोलकाता से चुराकर लाये सात माह की नवजात शिशु को सोनो पुलिस ने किया बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित सियालदह के मुचीपाड़ा थाना छेत्र से चुराकर लाये सात माह की नवजात शिशु को सोनो पुलिस ने बरामद कर कोलकाता पुलिस को सोंप दिया है ।

सोनो थाना छेत्र अंतर्गत लखन कियारी गांव निवासी नंदकिशोर दास एवं सुरेश दास के द्वारा कोलकाता से सात माह की दुधमुंही बच्ची को चुराकर लाये जाने की सुचना पाकर सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस कप्तान जमुई को दिया ।

जिसमें लखन कियारी गांव निवासी नंदकिशोर दास के द्वारा चुराकर लाये गये दुधमुंहे बच्चे को अपने ससुराल बाबुडीह मंडवाटांड गांव निवासी साला प्रमेश्वर दास के घर छुपा कर रखने की जानकारी दी गई ।

पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम के साथ शामिल सोनो थाना की पुलिस ने मंडवाटांड गांव निवासी प्रमेश्वर दास के घर छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान प्रमेश्वर दास ने उक्त बच्ची को महादेव दास के घर पर रहने की जानकारी दी ।

इसके बाद पुलिस ने महादेव दास के घर पर छापामारी कर उक्त बच्ची को बरामद कर चिकित्सिय जांच के बाद कोलकाता पुलिस को सौप दिया ।

इस मामले की जानकारी सोनो थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दिया गया है ।

बताया गया है कि सियालदह स्थित मुचीपाड़ा थाना में सात माह की दुधमुंही बच्ची की चोरी हो जाने की सुचना परिजनों के द्वारा दी गई है ।

मुचीपाड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 73/24 धारा 363 भादवि दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया ।

अनुसंधान के आधार पर मुचीपाड़ा की पुलिस जमुई जिले के सोनो थाना पहुंचे और इसकी जानकारी सोनो पुलिस को दी।

इधर सोनो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ दुधमुंही बच्ची को बरामद की बल्कि इस कांड में संलिप्त लखन कियारी गांव निवासी नंदकिशोर दास को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

बरामद किए गए नवजात शिशु के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को भी कोलकाता पुलिस को सोंप दिया गया है । इस बरामदगी से सोनो पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।

छापामारी अभियान में सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक मकेश्वर प्रसाद , तकनीकी शाखा जमुई एवं सोनो थाना के सभी सशस्त्र बल शामिल थे ।

Check Also
Close