
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
डिहरी (रोहतास)भारतीय गौ रक्षा वाहिनी ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को समर्थन देने का फैसला किया है।
गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं गौशाला चेयरमैन बिहार, झारखण्ड एवं बंगाल राज्य “जुल्फिकार अहमद खान” ने कहा कि काराकाट के विकास को ध्यान में रख कर रोहतास और औरंगाबाद जिला में संस्था पूरी तरह उपेन्द्र कुशवाहा के साथ है।
उन्होनें ने कहा कि उपेन्द्र कुशवहा कि जीत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हाथ मजबूत होगा और उन्होंनें जो 400 पार का नारा दिया है, वो भी पुरा होगा।
जुल्फिकार अहमद खान ने कहा की भारतीय गौ रक्षा वाहिनी का एक-एक कार्यकर्ता उपेन्द्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित कराने में जुटा है।
उन्होने काराकाट की जनता से अपिल की है राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष NDA प्रत्याशी श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को 01 जून को सिलेन्डर छाप का बटन दाबाकर उपेन्द्र कुयावहा को भारी-से-भारी मतों से विजयी दिलायें ताकि डालमियानगर रेल कारखाना चालु हो सके और दुसरे विकास के काम को गति मिल सकें।