प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार को अज्ञात लोगों ने गाड़ी से खींचकर मारा, उपेन्द्र हुए गम्भीर रूप से जख्मी
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बीपीआरओ के साथ हुई मारपीट, जांच करने पहुंचे एसडीपीओ SDPO झाझा राजेश कुमार
सोनो प्रखंड के बीपीआरओ पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को जमुई जाने के क्रम में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात लोगों ने वाहन से खींचकर उनके साथ बेरहमी से किया मारपीट, बीपीआरओ हुए गंभीर रूप से जख्मी।
इसकी जानकारी मिलते ही सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ एवम टीम घटाना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार व सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, खैरा थाना प्रभारी अंचलाधिकारी सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड बीपीआरओ पदाधिकारी को इलाज के लिए सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, डॉ मनीष कुमार के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर सदर अस्पताल जमुई कर दिया गया।
झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।