
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नगर परिषद अंतर्गत मुख्य बाजार में काली मंदिर से होते हुए पश्चिम पट्टी तक किया गया मतदाता जागरूकता रैली। लोगों से मतदान में बढ़चढ़ के भाग लेने के लिए की गई अपील।
कार्यक्रम का नेतृत्व आईकॉन गुड़िया कुमारी ने किया, काराकाट लोकसभा के 7वें चरण के चुनाव 1 जून को होने वाले हैं। इस को लेकर लोगों से मतदान करने की अपील किया।
मौके पर छात्राओं द्वारा नारा लगाया गया पहले मतदान फिर जलपान, इस कार्यक्रम शामिल पूर्व चेयरमैन पम्मी वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ,बिहारी प्रसाद गुप्ता, श्यामलाल सिंह
जागरूकता रैली में सहित छात्राओं ने भाग ली!