[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

जीतेंगे पवन तो होगा काराकाट का विकास:- खेसारी लाल यादव

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 बिक्रमगंज (रोहतास)। शहर के इंटर कॉलेज खेल मैदान में मंगलवार को काराकाट लोक सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पवन सिंह जीतेंगे तो काराकाट का विकास होगा।

मिल रहे जन समर्थन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सत्ताधारी पर्टियों की नींद उड़ गई है। सारी केंद्रीय टीम पवन सिंह को चुनाव हाराने के लिए काराकाट में उतरी हुई है।

बताते चलें कि 9:00 बजे दिन में कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। परंतु 11:00 बजे दिन में दोनों अभिनेताओं का आगमन हुआ।

चिलचिलाती धूप में लोग काफी परेशान हुए। हजारों की संख्या में पहुंचे लोग तेज धूप को भी मात देते दिखे। मंच के समीप भगदड़ का माहौल बन गया।

प्रेस प्रतिनिधियों के लिए लगाए गए ब्रैकेटिंग को दर्शन तोड़ते हुए मंच के समीप पहुंच गए। जिसमें कई मीडिया कर्मियों को आंशिक रूप से चोटें भी आई।

काफी संख्या में कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गए।फूल का बड़ा माला पहनाकर चुनावी कार्यकर्ताओं ने पवन सिंह एवं खेसारी लाल यादव का भव्य स्वागत किया। वही डॉ संजीत द्वारा चांदी मुकुट पहनाकर दोनों अभिनेताओं का मानवर्धन किया गया।

सुरक्षा में लगी पुलिस टीम भीड़ के आगे बौनी साबित हुई। बेकाबू भीड़ को देख महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को सुरक्षा घेरा छोड़कर भागने पर विवश होना पड़ा। पवन सिंह के सम्मान में कई स्थानीय छोटे- बड़े कलाकार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे।

Check Also
Close