बज्रपात से 9 वर्षीय बच्ची की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के छुछनरिया पंचायत स्थित पंजिया गांव में गुरुवार की संध्या चार बजे के करीब अचानक आई तेज आंधी ओर बारिश के साथ बज्रपात में एक 9 वर्षीय बच्ची सौनम कुमारी की मौत हो गई है ।
बज्रपात से हुई मौत की सुचना पाकर मौके पर पहुंची चरका पत्थर थाना की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
बताया गया है कि 9 वर्षीय सौनम कुमारी शौच करने बहियार गई थी तभी अचानक तेज आंधी ओर बारिश के बीच जोरदार गरज के साथ ठनका गिरा , जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौनम कुमारी खेरा प्रखंड के एक गांव से अपने मामा घर ग्राम पंजीया आई थी जहां पर बज्रपात से उसकी मौत हो गई ।