दावथ प्रखंड के 90 मतदान केंद्रों पर 88 हजार 316 मतदाता आज करेगें मतदान

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड के कुल 90 मतदान केंद्रों पर 88 हजार तीन सौ सोलह मतदाता मतदान करेगें। इसके लिए कुल 90 मतदान केंद्रों को 10 सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।जिसे तीन जोन व दो सुपर जोन में विभाजित किया गया है।
जिसमें 61 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।जिसमें 45 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
वहीं सभी बूथों पर वेटिंग रुम और शेड की भी व्यवस्था की गयी है।.इस बार महिला व पुरुष की दो कतारों के अलावे बृद्ध,दिव्यांग,गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए तीसरी ग्रीन लाइन भी होगी।
जबकि महिला बृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती महिला व धात्री महिला को घर से बूथ तक लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन ने किया है।वहीं मतदान केंद्रों पर शीतल जल तथा ओआरएस की व्यवस्था भी रहेगा।