जमुई: आगामी 4 जून मतगणना की तैयारी में डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 01 जून 2024 को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी जमुई, राकेश कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में 40 जमुई (अ. जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l
बैठक में मतगणना हेतु निर्धारित तिथि 04 जून 2024 का सफल संचालन कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन आयोग, बिहार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन कराने को संबंधित पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए l
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी , सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एव विज्ञान पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे l