Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

भारत स्काउट गाइड एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

प्लस टू भागवत उच्च विद्यालय शहर तेलपा में बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में असिस्टेंट कमांडेंट गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस प्रकार से गर्मी का टेंपरेचर बढ़ रहा है अगर इसी प्रकार बढ़ता गया धरती पर जिंदगी जीना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

इसलिए आप लोग भारत स्काउट गाइड के अनुशासित कैडेट हैं आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करें वहीं डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आप लोग पढ़े और पढ़कर एक अच्छे अफसर बने और देश की सेवा करें।

   वही इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार ने बताया कि भारत स्काउट गाइड एक अनुशासित संगठन है ए कैडेट अभी हुए लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी में लोगों को व्हीलचेयर पर बैठा कर वोट दिलाने का सेवा करते हुए नजर आए।

वही इस कार्यक्रम में स्काउट मास्टर अमरेन्द्र कुमार प्राजंलि कुमारी प्रिया कुमारी रीमा कुमारी धनजीत कुमार सैकड़ो स्काउट गाइड के कैडेट शामिल रहे।

Check Also
Close