Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

नोखा में महादलित के घर अगलगी में लाखो की सम्पति जल कर राख

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के लकड़ी टाल बास के पास बिजली की शार्ट सर्किट से अगलगी से तीन महादलित के घर जलकर राख हो गए। विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से एक घायल हो गए।

जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जिनकी पहचान विकास कुमार के रूप में की गई।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से अगलगी की घटना हुई। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कलेक्टर कुमार द्वारा अग्निशमन दल को सूचना दिया गया।

अग्निशामक दल के राहुल कुमार घटनास्थल में पहुंचकर के और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक घर मे रखे गए सारे सामान जल करके रख हो गए।

इसमे लाखों रुपए की छती बताई जा रही है। इस अगलगिन में सविता देवी, पन्ना देवी, मीरा देवी के घर जल राख हो गए।

घटना के बाद विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। मौके पर सूचना मिलने के बाद सीओ मधुसूदन चौरसिया घटना स्थल पहुंच करके स्थिति को जायजा लिया।

घटनास्थल पर नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिह भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

घटनास्थल पर बीपीएल परिवार को रहने खाने के लिए सुविधा दिलाने की माग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की है।

जिनमें की नगर परिषद के सभापति के अलावा वीर बहादुर सिंह, चंदन कुमार, सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवारों को रहने खाने की व्यवस्था करने की माग की है।

थाना क्षेत्र के लकड़ी टाल बास के पास बिजली की शार्ट सर्किट से अगलगी से तीन महादलित के घर जलकर राख हो गए।

विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से एक घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जिनकी पहचान विकास कुमार के रूप में की गई।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से अगलगी की घटना हुई। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कलेक्टर कुमार द्वारा अग्निशमन दल को सूचना दिया गया।

अग्निशामक दल के राहुल कुमार घटनास्थल में पहुंचकर के और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक घर मे रखे गए सारे सामान जल करके रख हो गए।

इसमे लाखों रुपए की छती बताई जा रही है। इस अगलगिन में सविता देवी, पन्ना देवी, मीरा देवी के घर जल राख हो गए।

घटना के बाद विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। मौके पर सूचना मिलने के बाद सीओ मधुसूदन चौरसिया घटना स्थल पहुंच करके स्थिति को जायजा लिया।

घटनास्थल पर नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिह भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

घटनास्थल पर बीपीएल परिवार को रहने खाने के लिए सुविधा दिलाने की माग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की है।

जिनमें की नगर परिषद के सभापति के अलावा वीर बहादुर सिंह, चंदन कुमार, सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवारों को रहने खाने की व्यवस्था करने की माग की है।

Check Also
Close