विश्व पर्यावरण दिवस पर SSB के कमांडेंट मनीष कुमार ने निर्देश पर, सहायक कमांडेंट, आशीष वैष्णव ने लगाए सैकड़ों पौधा

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सम्पूर्ण भारत , विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है इसी क्रम में 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट, श्री मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव की नेतृत्व में सी समवाय,चरका पत्थर एसएसबी के जवानों ने महेश्वरी पंचायत के सुग्गा टांड गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर सैकड़ों वृक्ष लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया है।
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव ने बताया की हमारा मुख्य ड्यूटी अपने कार्य छेत्र से नक्शलियो को पूर्ण रूप से सफाया कर शांति और अमन चैन बनाए रखना है।
एसएसबी सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के अपने ध्येय वाक्य को हमेशा ही चरितार्थ करती रहती है, और करती रहेगी।
इस अवसर पर जवानों ने गांव गांव जा कर ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किए है।