Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
जमुईबिहारराज्य

विश्व पर्यावरण दिवस पर एस एस बी ने किया वृक्षारोपण 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव की नेतृत्व में सी समवाय 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के जवानों ने बुधवार को अपने कार्यक्षेत्र महेश्वरी पंचायत के सुग्गा टांड गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर सैकड़ों फलदार पौधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया है ।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव ने बताया की हमारा मुख्य ड्यूटी अपने कार्य छेत्र से नक्सलियों को पूर्ण रूप से सफाया कर शांति और अमन चैन बनाए रखना है।

उन्होंने बताया कि एसएसबी सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के अपने ध्येय वाक्य को हमेशा ही चरितार्थ करती रहती है और करती रहेगी ।

इस अवसर पर जवानों ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया ।

सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैश्नव ने आगे कहा कि पौधे लगाने से हमें शुद्ध पर्यावरण मिलती है ।

उन्होंने आमजनों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में तापमान 45 डीग्री सैल्सियस को पार कर गया है।

आने वाले समय में पारा और अधिक बढ़ने की संभावना है इससे निजात पाने ओर आने वाले पिढ़ीयों की रक्षा के लिए सभी लोग हरेक वर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे अवश्य लगाएं ।

Check Also
Close