चिराग पासवान के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोजपा सुप्रीमो श्री चिराग पासवान के भारत सरकार में खाद्य आपूर्ति एवम उद्योग विभाग का कैबिनेट मंत्री बनने पर चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल के आवास सरधोडीह में एनडीए के साथियों ने गुलाल अबीर और मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर करते हुए चिराग पासवान को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दिया ।
मौके पर उपस्थित श्री मंडल ने कहा कि चिराग पासवान को मंत्री बनने से बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का सर्वांगीण विकास होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अब जमुई को एक सांसद ही नहीं बल्कि एक मंत्री भी मिला हे जिससे जमुई लोकसभा के जनता भी काफी उत्साहित है ।
इस अवसर पर एनडीए गठबंधन के साथी मनोज यादव दिलीप पासवान , बच्चू पण्डित , अयोध्या मंडल , राम ठाकुर , मो० नईम अंबर , मो० इजहार अहमद , नकुल ठाकुर , जमुना ठाकुर , अंशुधर वर्णवाल , चंद्रदेव कुशवाहा , कार्तिक शर्मा , चंदन कुमार , विद्या पासवान , दशरथ पासवान , दिनेश कुमार , मिथुन पासवान , राजीव पासवान , विकास गुप्ता , रिंटु मंडल , गौतम दास , राजेश मंडल , महेंद्र दास तथा निवास यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।