टयुशन निकले 15 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने थाने में लगाई खोज करने की गुहार
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिते 10 जुन सोमवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले 15 वर्षीय छात्र लापता हो गया है । के० के० एम कॉलेज जमुई स्थित शीतला कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अभिमान राणा सिंह उर्फ चंदू प्रत्येक दिनों की भांति बिते 10 जुन सोमवार की सुबह अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था जो चार दिन व्यतीत होने के उपरांत भी आज तक वापस अपने घर नहीं लौटा है ।
परिजनों ने अपने सभी सगे संबंधियों ओर दोस्तों के यहां खोजबीन की लेकिन कहीं से भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
अंततः थक हारकर परिजनों ने स्थानीय थाना न्यु थाना में आवेदन देकर अपने लापता बच्चे को खोज निकालने की गुहार लगाई है । इधर खो चुके छात्र अभियान की माता बबली कुमारी की रो रोकर बुरा हाल है ।
पिता राजेश कुमार सिंह ने अपने पुत्र का फाइल फोटो एवं मोबाइल नंबर 7903165176 एवं 9608451913 जारी कर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को यह बच्चा कहीं भी दिखाई पड़े तो कृपया हमें हमारे मोबाइल नंबर पर सुचना देने का कष्ट करें , इसके लिए यह पिड़ीत परिवार सदैव आपका आभारी बने रहेंगे ।