Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

मानव सेवा संघ ने किया गरीबों के बीच पका हुआ भोजन वितरण 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

संघ तो कई प्रकार होते हैं और यह भी देखा गया है कि अमुक संघ के लोगों द्वारा कभी कभी गरीबों के बीच कुछ सामग्रियों का वितरण किया गया है । ऐसा ही एक संगठण जमुई जिले के झाझा में हे जिसका नाम है मानव सेवा संघ ।

जिन्होंने पिछले कई वर्षों पूर्व से लगातार झाझा रेलवे स्टेशन के बाहर टोटो स्टेंड के समिप प्रत्येक सप्ताह यानि हर महिने में चार दिन शनिवार को सेंकड़ों गरीबों के बीच पका हुआ शुद्ध भोजन वितरण किया जा रहा है । जिसकी चर्चा संपुर्ण बिहार में फ़ैल रही है ।

इसी प्रकार 14 जुन‌ 2023 शुक्रवार को रेलवे स्टेशन झाझा स्थित टोटो स्टेंड के समिप मानव सेवा संघ की ओर से सेंकड़ों गरीबों के बीच हर शनिवार के भांति पका हुआ भोजन पूरी , सब्जी , बुंदिया , दही और रसगुल्ला की व्यवस्था की गई ।

मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी घनश्याम गुप्ता , पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार , आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के अलावा अशोक ठेकेदार , अर्जुन गुप्ता , पत्रकार देवेंद्र जी , अशोक रावत , पूर्व रेल चालक प्रशांत साव ,

विनय यादव , रामविलास पासवान ,भीम यादव , महेश मरांडी , सुबोध शर्मा , जैकी केसरी , सुबोध यादव , सुरेश यादव , कृष्णा पासवान तथा भरत भूषण राम सहित दर्जनों लोगों ने भोजन वितरण करने में सहयोग किए ।

समाज सेवी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि आज के भोजन सामग्री की सभी व्यवस्था फूड ट्रेक झाझा स्टेशन के तरफ से सहयोग के रूप में किया गया है।

Check Also
Close