Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

मानव सेवा संघ ने किया गरीबों के बीच पका हुआ भोजन वितरण 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

संघ तो कई प्रकार होते हैं और यह भी देखा गया है कि अमुक संघ के लोगों द्वारा कभी कभी गरीबों के बीच कुछ सामग्रियों का वितरण किया गया है । ऐसा ही एक संगठण जमुई जिले के झाझा में हे जिसका नाम है मानव सेवा संघ ।

जिन्होंने पिछले कई वर्षों पूर्व से लगातार झाझा रेलवे स्टेशन के बाहर टोटो स्टेंड के समिप प्रत्येक सप्ताह यानि हर महिने में चार दिन शनिवार को सेंकड़ों गरीबों के बीच पका हुआ शुद्ध भोजन वितरण किया जा रहा है । जिसकी चर्चा संपुर्ण बिहार में फ़ैल रही है ।

इसी प्रकार 14 जुन‌ 2023 शुक्रवार को रेलवे स्टेशन झाझा स्थित टोटो स्टेंड के समिप मानव सेवा संघ की ओर से सेंकड़ों गरीबों के बीच हर शनिवार के भांति पका हुआ भोजन पूरी , सब्जी , बुंदिया , दही और रसगुल्ला की व्यवस्था की गई ।

मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी घनश्याम गुप्ता , पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार , आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के अलावा अशोक ठेकेदार , अर्जुन गुप्ता , पत्रकार देवेंद्र जी , अशोक रावत , पूर्व रेल चालक प्रशांत साव ,

विनय यादव , रामविलास पासवान ,भीम यादव , महेश मरांडी , सुबोध शर्मा , जैकी केसरी , सुबोध यादव , सुरेश यादव , कृष्णा पासवान तथा भरत भूषण राम सहित दर्जनों लोगों ने भोजन वितरण करने में सहयोग किए ।

समाज सेवी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि आज के भोजन सामग्री की सभी व्यवस्था फूड ट्रेक झाझा स्टेशन के तरफ से सहयोग के रूप में किया गया है।

Check Also
Close