रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास)दावथ थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व ईद उल अजहा। को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार अश्वनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान बीडीओ कुमार अश्रि्वनी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।
इस दौरान थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी।
पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
बैठक में मुखिया संजय सिंह, राधामोहन सिंह,बीड़ीसी राजेश यादव, प्रखंड प्रमूख पति मुन्ना सिंह, कोआथ उप चेयरमैन पति रिची गुप्ता, मुखिया पति शुभंकर सिंह, विजय भारती, पूर्व चेयरमैन सोनी खान, मो जमातूदीन खां, जय कुमार सिंह,
वार्ड पार्षद जीतेश कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, अजीत यादव, परवेज सिद्दीकी, मंटू सिंह, एसआई नितेश कुमार,एसआई मनोज कुमार, एसआई बाल्मीकि प्रसाद,मंजी पासवान, मनोज सिंह सहित कई लोग थे।