[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दावथ ( रोहतास)दावथ थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व ईद उल अजहा। को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार अश्वनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक के दौरान बीडीओ कुमार अश्रि्वनी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

इस दौरान थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी।

पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

बैठक में मुखिया संजय सिंह, राधामोहन सिंह,बीड़ीसी राजेश यादव, प्रखंड प्रमूख पति मुन्ना सिंह, कोआथ उप चेयरमैन पति रिची गुप्ता, मुखिया पति शुभंकर सिंह, विजय भारती, पूर्व चेयरमैन सोनी खान, मो जमातूदीन खां, जय कुमार सिंह,

वार्ड पार्षद जीतेश कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, अजीत यादव, परवेज सिद्दीकी, मंटू सिंह, एसआई नितेश कुमार,एसआई मनोज कुमार, एसआई बाल्मीकि प्रसाद,मंजी पासवान, मनोज सिंह सहित कई लोग थे।

Check Also
Close