Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दावथ ( रोहतास)दावथ थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व ईद उल अजहा। को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार अश्वनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक के दौरान बीडीओ कुमार अश्रि्वनी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

इस दौरान थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी।

पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

बैठक में मुखिया संजय सिंह, राधामोहन सिंह,बीड़ीसी राजेश यादव, प्रखंड प्रमूख पति मुन्ना सिंह, कोआथ उप चेयरमैन पति रिची गुप्ता, मुखिया पति शुभंकर सिंह, विजय भारती, पूर्व चेयरमैन सोनी खान, मो जमातूदीन खां, जय कुमार सिंह,

वार्ड पार्षद जीतेश कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, अजीत यादव, परवेज सिद्दीकी, मंटू सिंह, एसआई नितेश कुमार,एसआई मनोज कुमार, एसआई बाल्मीकि प्रसाद,मंजी पासवान, मनोज सिंह सहित कई लोग थे।

Check Also
Close