Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास नोखा: धूम धाम से मनाया गया गायत्री जयंती सह गंगा अवतरण दिवस

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा दिन रविवार को गायत्री जयंती सह गंगा अवतरण दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से गायत्री शक्तिपीठ संझौली में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ परिजन श्री राकेश शर्मा तथा संचालन श्रीमती पुष्पा पटेल ने की कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी काराकाट लोकसभा संयोजक श्री नवीन चंद्र शाह ने गायत्री जयंती पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा के अनेक उदाहरण प्रस्तुत की।

अखंड ज्योति और युग निर्माण योजना पत्रिका की निश्चित रूप से स्वाध्याय करने का आवाहन किया। पिता दिवस की शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति की अनेक झलक प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सर्वश्री मदन मोहन वर्मा उमेश कुमार अयोध्या प्रसाद सिंह सरोज गुप्ता कौशल्या देवी वैजयंती देवी धर्मशिला देवी प्रियंका दी दिव्या पटेल अंजली देवी काजल कुमार संतोषी देवी राज कुमारी इत्यादि सहित संख्या में मां बहन की उपस्थिति थी। उपस्थित मां बहनों बड़े ही श्रद्धा पूर्वक जय घोष लगाएं गंगा मैया की जय ।

गायत्री माता की जय भारतीय संस्कृति की जय । वन्दे वेद मातरम्। 21वीं सदी उज्जवल भविष्य।मानव मात्र एक समान। 21 जून 2024 योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

Check Also
Close