रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा दिन रविवार को गायत्री जयंती सह गंगा अवतरण दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से गायत्री शक्तिपीठ संझौली में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ परिजन श्री राकेश शर्मा तथा संचालन श्रीमती पुष्पा पटेल ने की कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी काराकाट लोकसभा संयोजक श्री नवीन चंद्र शाह ने गायत्री जयंती पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा के अनेक उदाहरण प्रस्तुत की।
अखंड ज्योति और युग निर्माण योजना पत्रिका की निश्चित रूप से स्वाध्याय करने का आवाहन किया। पिता दिवस की शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति की अनेक झलक प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सर्वश्री मदन मोहन वर्मा उमेश कुमार अयोध्या प्रसाद सिंह सरोज गुप्ता कौशल्या देवी वैजयंती देवी धर्मशिला देवी प्रियंका दी दिव्या पटेल अंजली देवी काजल कुमार संतोषी देवी राज कुमारी इत्यादि सहित संख्या में मां बहन की उपस्थिति थी। उपस्थित मां बहनों बड़े ही श्रद्धा पूर्वक जय घोष लगाएं गंगा मैया की जय ।
गायत्री माता की जय भारतीय संस्कृति की जय । वन्दे वेद मातरम्। 21वीं सदी उज्जवल भविष्य।मानव मात्र एक समान। 21 जून 2024 योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।