Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास नोखा: धूम धाम से मनाया गया गायत्री जयंती सह गंगा अवतरण दिवस

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा दिन रविवार को गायत्री जयंती सह गंगा अवतरण दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से गायत्री शक्तिपीठ संझौली में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ परिजन श्री राकेश शर्मा तथा संचालन श्रीमती पुष्पा पटेल ने की कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी काराकाट लोकसभा संयोजक श्री नवीन चंद्र शाह ने गायत्री जयंती पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा के अनेक उदाहरण प्रस्तुत की।

अखंड ज्योति और युग निर्माण योजना पत्रिका की निश्चित रूप से स्वाध्याय करने का आवाहन किया। पिता दिवस की शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति की अनेक झलक प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सर्वश्री मदन मोहन वर्मा उमेश कुमार अयोध्या प्रसाद सिंह सरोज गुप्ता कौशल्या देवी वैजयंती देवी धर्मशिला देवी प्रियंका दी दिव्या पटेल अंजली देवी काजल कुमार संतोषी देवी राज कुमारी इत्यादि सहित संख्या में मां बहन की उपस्थिति थी। उपस्थित मां बहनों बड़े ही श्रद्धा पूर्वक जय घोष लगाएं गंगा मैया की जय ।

गायत्री माता की जय भारतीय संस्कृति की जय । वन्दे वेद मातरम्। 21वीं सदी उज्जवल भविष्य।मानव मात्र एक समान। 21 जून 2024 योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

Check Also
Close