सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह जेपी सेनानी स्वर्गीय पोषण प्रसाद यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पैतृक गांव कोरियासार स्थित उनके समाधी स्थल पर धूमधाम से मनाई गई ।
चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राजद नेत्री श्रीमती सावित्री देवी , जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार यादव , दहियारी पेक्स सुकदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी महेंद्र यादव के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पोषण प्रसाद यादव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया ।
पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्पांजली अर्पित करने पहुंचे लोगों का स्वागत किया ।
पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी ने स्व: पौषण प्रसाद यादव की समाधि स्थल पर लगे उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद किया ।
सावित्री देवी ने कहा कि स्व: यादव अपने जीवन मे परोपकार व समाज सेवा के प्रति किये गए समर्पण अनूकरणीय है ।
जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पोषण प्रसाद यादव राजनीतिक व सामाजिक साहित्य के क्षेत्र में युवाओं को काफी मान सम्मान देते थे ।
मौके पर उपस्थित राजद युवा नेता विजय शंकर यादव , दहियारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र यादव , सरपंच प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव , भाजपा नेता संतु यादव , असलम अंसारी , परमेश्वर यादव , यदुनंदन यादव , लोकन यादव , शंभू बरनवाल , सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे लोगों को भोजन की व्यस्था की गई थी ।