मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग की लु लगने से मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आये दिन चल रहे उमस भरी गर्मी ओर तपते जमीन से उठते लु के कारण मवैशी चराने गए एक बुजुर्ग की लु लगने से मौत हो गई है ।
मृतक की पहचान चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी संजय टुडड का 55 वर्षीय पिता डुगगा टुड्डू के रुप में हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुगगा टुड्डू मवेशियों को चराने के लिए अपने गांव पिपरा से बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज दहियारी के अम्माटिल्हा गांव की तरफ लेकर चला गया ओर एक झाड़ी की आड़ में बेठकर अपने मवेशियों को चरा रहा था ।
जहां पर वे भीषण गर्मी ओर जमीन से उठते लु को वे बर्दाश्त नहीं कर सका ओर उसकी मौत हो गई ।
इसकी सुचना पाकर मौके पर पहुंची बटिया थाना की पुलिस ने शव की तहकीकात कर पंचनामा तैयार कर ही रहे थे कि तभी मृतक के परिजन वहां पहुंच गया ओर थाना अध्यक्ष से आरजु विनती कर मृतक के शव को साथ लेकर अपने गांव चला गया ।