Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
देशबिहारराज्यरोहतास

भाकपा माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को किया जाएगा सम्मानित

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह का अभिनंदन समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक अनिता देवी एवं काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

राजाराम सिंह की जीत पर नोखा प्रखंड की जनता को भाकपा-माले व इंडिया गंठबंधन हृदय से बधाई देता है और आभार व्यक्त करता है।

राजाराम सिंह की यह जीत धनबल के खिलाफ जनबल की जीत है, यह संविधान व लोकतंत्र की जीत है,देश में चल रहे किसानों-मजदूरों के आंदोलनों की जीत है।

देश में दलितों, आदिवासीयों, अल्पसंख्यकों के सामाजिक व साम्प्रदायिक उत्पीड़न के खिलाफ जीत है और बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ जीत है।

अभिनंदन समारोह में इस जीत को और बड़ी जीत में तब्दील करने का संकल्प लिया जाएगा.और बिहार में एनडीए सरकार की नाकामियों के खिलाफ संघर्ष चलाने का प्रस्ताव लिया जाएगा।

19 जून 2024 हनुमान मंदिर के धर्मशाला पुराना रेलवे स्टेशन के पास बारह बजे दिन में भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को अभिनंदन समारोह के माध्यम से इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व नोखा विधायक माननीय अनिता देवी और काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा और राजाराम सिंह नोखा प्रखंड के इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे व धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Check Also
Close