Thursday 16/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आईग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागामकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरणदावथ: मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधितहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति त्यौहारजनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयीराजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह
देशबिहारराज्यरोहतास

भाकपा माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को किया जाएगा सम्मानित

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह का अभिनंदन समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक अनिता देवी एवं काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

राजाराम सिंह की जीत पर नोखा प्रखंड की जनता को भाकपा-माले व इंडिया गंठबंधन हृदय से बधाई देता है और आभार व्यक्त करता है।

राजाराम सिंह की यह जीत धनबल के खिलाफ जनबल की जीत है, यह संविधान व लोकतंत्र की जीत है,देश में चल रहे किसानों-मजदूरों के आंदोलनों की जीत है।

देश में दलितों, आदिवासीयों, अल्पसंख्यकों के सामाजिक व साम्प्रदायिक उत्पीड़न के खिलाफ जीत है और बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ जीत है।

अभिनंदन समारोह में इस जीत को और बड़ी जीत में तब्दील करने का संकल्प लिया जाएगा.और बिहार में एनडीए सरकार की नाकामियों के खिलाफ संघर्ष चलाने का प्रस्ताव लिया जाएगा।

19 जून 2024 हनुमान मंदिर के धर्मशाला पुराना रेलवे स्टेशन के पास बारह बजे दिन में भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को अभिनंदन समारोह के माध्यम से इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व नोखा विधायक माननीय अनिता देवी और काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा और राजाराम सिंह नोखा प्रखंड के इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे व धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Check Also
Close