Thursday 10/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
चंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारीविपक्ष का चक्का जाम, भ्रम फैलाने की साजिश: चांद मलिक धूमधाम से सजाया गया बाबा दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिरमन की गति बहुत ही चंचल है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मालियाबाग चौक को किया जाममहागठबंधन का बिहार बंद बेतुका: आनंद चंद्रवंशीमतदाता पुनर्निरीक्षण 2025 चुनाव आयोग का गलत निर्णय: सुनील कुमार यादवअब OPD में आने वाले मरीजों की अस्पताल में ही बनेगी आभा आईडी, CMO ऐसे पूरा कराएंगे टारगेटधीरे-धीरे बढ़ने लगा है गंगा का पानी, आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरासशस्त्र सीमा बल एवं चरका पत्थर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार
देशबिहारराज्यरोहतास

भाकपा माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को किया जाएगा सम्मानित

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह का अभिनंदन समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक अनिता देवी एवं काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

राजाराम सिंह की जीत पर नोखा प्रखंड की जनता को भाकपा-माले व इंडिया गंठबंधन हृदय से बधाई देता है और आभार व्यक्त करता है।

राजाराम सिंह की यह जीत धनबल के खिलाफ जनबल की जीत है, यह संविधान व लोकतंत्र की जीत है,देश में चल रहे किसानों-मजदूरों के आंदोलनों की जीत है।

देश में दलितों, आदिवासीयों, अल्पसंख्यकों के सामाजिक व साम्प्रदायिक उत्पीड़न के खिलाफ जीत है और बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ जीत है।

अभिनंदन समारोह में इस जीत को और बड़ी जीत में तब्दील करने का संकल्प लिया जाएगा.और बिहार में एनडीए सरकार की नाकामियों के खिलाफ संघर्ष चलाने का प्रस्ताव लिया जाएगा।

19 जून 2024 हनुमान मंदिर के धर्मशाला पुराना रेलवे स्टेशन के पास बारह बजे दिन में भाकपा-माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह को अभिनंदन समारोह के माध्यम से इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व नोखा विधायक माननीय अनिता देवी और काराकाट विधायक अरुण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा और राजाराम सिंह नोखा प्रखंड के इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे व धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Check Also
Close