सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मंगलवार दीन के 11 बजे तक आकाश में छाई घने बादलों के बीच छीपे भगवान भास्कर सुर्य की किरणों से आग बरसती व चिलचिलाती धूप से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली है , वहीं उमस भरी गर्मी के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबकने पर मजबुर हो गये है ।
उमस भरी गर्मी के कारण खासकर रोजमर्रा की भांति दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है । वहीं दुर दराज आवागमन करने वाले यात्रियों में काफी कमि देखने को मिली रही है ।
सोनो , खपरिया , काली पहाड़ी , बटीया तथा महेश्वरी , चरका पत्थर एवं सरधोडीह आदि चोक चोराहों पर सवारी ढोने वाली सभी छोटी छोटी वाहनों को विरान पड़ी सड़कों पर यात्रियों को आने की इंतजार में खड़े देखा गया है ।
इधर आग उगलती धुप ओर उमस भरी गर्मी के कारण घरों के पंखे ओर कुलर आदि से निकलने वाली हवा भी अब लु की तरह निकलने लगी है, ऐसी परिस्थिति में अब मेडियम तबके के लोगों पर खास असर देखने को मिला है ।
ज्ञात हो कि बिति 24 घंटे पुर्व सोनो थाना छेत्र के अम्माटिल्हा गांव में एक व्यक्ति की लु लगने से मौत हो गई है ।