नोखा: आपसी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट, गांव में पुलिस बल हुई तैनात
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गाव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
घटना के बारे में बतये जा रहा है दुधार गाव में मंगलवार को दो पक्ष आपसी विवाद ले बाद मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा रोड़ेबाजी की गई।
इसकी सूचना मिलने के बाद नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार और पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास घटना स्थल पर पहुंचकर के स्थिति को नियंत्रित किया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद साज़रम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू कुमार वैभव और एसडीएम सासाराम आशुतोष रंजन घटनास्थल में पहुच कर और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस मारपीट की घटना में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की छोटे भी लगी इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
इस मौके पर अगरेड थाना, मुसफिल थाना, धर्मपुरा,बघेला सहित कई थाना की पुलिस उपस्थित होकर के वहां पर स्थिति को नियंत्रित किया।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार ने बताया कि इसमें प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। किसी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हिरासत में ले लिया है।
और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।प्राथमिक होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।