बोलेरो गाड़ी पर चली गोली, गाड़ी पेड़ से टकराई, कई हुए घायल
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सूचना मिलते ही 112 की पुलिस पंहुंची। घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद हाइयर सेंटर किया रेफर, जमुई पुलिस जांच में जुटी।
जमुई थाना अंतर्गत काकन इलाके में एक बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते हीं डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। बेहतर इलाज के लिए पीड़ितों को हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
पीड़ित व्यक्ति से शुरुआती बातचीत में उनके द्वारा अपने बोलोरो गाड़ी पर बाइक सवार दो लोगों के द्वारा गोली चलाये जाने से अनियंत्रण के कारण बोलेरो को पेड़ से टकराकर दुर्घटना हो जाना बताया है।
पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस द्वारा अब तक उपलब्ध सूचना एवं घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ किया गया है। पुलिस के एक पदाधिकारी पीड़ित के निरंतर संपर्क में है।
सशक्त साक्ष्य संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के दृष्टिकोण से जमुई पुलिस द्वारा एफ•एस•एल• की टीम घटनास्थल के निरीक्षण हेतु बुलाई जा रही है।
जमुई पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि विधि-व्यवस्था और लोकव्यवस्था संधारण में पुलिस को सूचना सहयोग करें।
अफवाहों से बचें और किसी भी सूचना की आधिकारिक पुष्टि के लिए हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं।