लु लगने से सैफ जवान की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो थाना छेत्र के महेश्वरी गांव स्थित कैंप में पिछले तीन वर्षों पूर्व से लगातार कार्यरत एक सैफ जवान अजय कुमार साह की मौत मंगलवार को लु लगने से हो गई है । वे 58 वर्ष के थे ।
वे पटना जिले के न्यु तारा चक दानापुर के रहने वाले बतायें गए है। वे अब तक कुल 18 वर्षों तक लगातार पुलिस विभाग रहकर इमानदारी पुर्वक अपनी ड्यूटी निभायें है ।
सोनो थाना से संबंध महेश्वरी केंप परिसर में ड्युटी के दौरान लु लगने से हुई मौत पर महेश्वरी केंप सहित सोनो थाना में कार्यरत सभी जवान हतप्रभ हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने मृतक जवान की शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर दानापुर भेज दिया गया है ।