लायन्स क्लब ऑफ जमुई के सदस्यो ने मिलकर किया संसद अरुण भारती महोदय
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
लायन्स क्लब ऑफ जमुई के सदस्यो ने जमुई संसद अरुण भारती महोदय का अभिनंदन किया। लायन्स क्लब ऑफ जमुई के अध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी ने जमुई वासी को अभी तक शवगृह वाहन और शव रखने के लिए बतानुकूलित बॉक्स , जो जमुई वाशी को आज तक ये सुविधा नहीं मिली है।
इसके लिए माननीय सांसद महोदय को एक आवेदन भी दिया गया साथ ही सांसद महोदय ने यह आश्वासन भी दिया यह सुविधा जमुई वासी को जल्द ही मिल जाएगी।
आवेदन देने के समय लायन्स क्लब ऑफ जमुई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य लायन राजीव रंजन भलोटिया, लायन मनोज कुमार सिंह, लायन विजय कुमार सर्राफ, लायन संजय कुमार सिंह, संवेदक अशोक कुमार सिंह उपस्तिथि रहे है ।