Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

लायन्स क्लब ऑफ जमुई के सदस्यो ने मिलकर किया संसद अरुण भारती महोदय

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

लायन्स क्लब ऑफ जमुई के सदस्यो ने जमुई संसद अरुण भारती महोदय का अभिनंदन किया। लायन्स क्लब ऑफ जमुई के अध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी ने जमुई वासी को अभी तक शवगृह वाहन और शव रखने के लिए बतानुकूलित बॉक्स , जो जमुई वाशी को आज तक ये सुविधा नहीं मिली है।

इसके लिए माननीय सांसद महोदय को एक आवेदन भी दिया गया साथ ही सांसद महोदय ने यह आश्वासन भी दिया यह सुविधा जमुई वासी को जल्द ही मिल जाएगी।

आवेदन देने के समय लायन्स क्लब ऑफ जमुई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य लायन राजीव रंजन भलोटिया, लायन मनोज कुमार सिंह, लायन विजय कुमार सर्राफ, लायन संजय कुमार सिंह, संवेदक अशोक कुमार सिंह उपस्तिथि रहे है ।

Check Also
Close