सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई सांसद श्री अरुण भारती की जीत के बाद पहली बार सोनो पहुंचने पर राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल के द्वारा सांसद अरुण भारती को तलवार देकर सम्मानित किया गया एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया ।
स्वागत के क्रम में अरुण भारती ने कहा कि जमुई लोकसभा की जनता ने ना सिर्फ राजग गठबंधन पर विश्वास किया बल्कि सभी जाति के लोगों ने माननीय नरेन्द्र मोदी पर विश्वास करके उनके समर्थन में वोट देने का काम किया । इसके लिए हम जमुई लोकसभा छेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं ।
आगे कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता हमें बिहार में सरकार बनाने के लिए भारी बहुमत से वोट देगी ।
स्वागत के क्रम में चकाई विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल के साथ मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल , मुखिया राम ठाकुर , पुर्व मुखिया बचचु पंडित , सरपंच नकुल ठाकुर , सरपंच यमुना ठाकुर , वार्ड सदस्य बंटी बरनवाल के अलावा
मनोज यादव , अंशुधर बरनवाल , चंद्रदेव कुशवाहा , विधा पासवान , दशरथ पासवान , मिथुन पासवान , रिंटु मंडल , दिलीप पासवान , गोतम दास , मो० इजहार अहमद , कार्तिक शर्मा सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अरुण भारती जिंदाबाद का जमकर नारा लगाया ।