Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईबिहारराज्य

चलो कलेक्ट्रेट अभियान की सफलता को लेकर बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले चलो कलेक्ट्रेट अभियान की सफलता को लेकर सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी उर्फ शंभू चौधरी की अध्यक्षता में जय शगुन वाटिका विवाह भवन के परिसर में हुई ।

इस दौरान चलो कलेक्ट्रेट अभियान को सफल बनाने को लेकर शहर के सभी मुख्य स्थलों पर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया‌ ।

इसके अलावा इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को लेकर जमुई , झाझा और सिकंदरा नगर समेत पूरे जिले के लोगों के बीच पंपलेट का ‌वितरण करने को लेकर विचार विमर्श किया गया‌।

संगठन का विस्तार करके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और दायित्व देने को लेकर भी चर्चा की गई ।

सदस्यों ने एक स्वर से कहा पूरे देश में हम दो और सबके दो बच्चों की प्रवृत्ति को लागू करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून संसद में पारित होना आवश्यक है । इस कानून को पारित करने के लिए पूरे देश में जन समर्थन जुटाने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।

चलो कलेक्ट्रेट अभियान की सफलता को लेकर 17 जून को जूम मीट के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में दक्षिण बिहार क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी की बैठक की जा चुकी है ।

सभी लोग इस अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करके इसे सफल बनाने का काम करें‌, क्योंकि यह राष्ट्रहित में बहुत ही आवश्यक है ।

इस मौके पर प्रदेश सहसंयोजक शंकर प्रसाद साह , डॉ विभूति भूषण , रॉकी श्रवण , डॉ राजेश कुमार , बलवंत कुमार सिंह , दिलीप मालाकार तथा शुभम कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close