सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले चलो कलेक्ट्रेट अभियान की सफलता को लेकर सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी उर्फ शंभू चौधरी की अध्यक्षता में जय शगुन वाटिका विवाह भवन के परिसर में हुई ।
इस दौरान चलो कलेक्ट्रेट अभियान को सफल बनाने को लेकर शहर के सभी मुख्य स्थलों पर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को लेकर जमुई , झाझा और सिकंदरा नगर समेत पूरे जिले के लोगों के बीच पंपलेट का वितरण करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
संगठन का विस्तार करके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और दायित्व देने को लेकर भी चर्चा की गई ।
सदस्यों ने एक स्वर से कहा पूरे देश में हम दो और सबके दो बच्चों की प्रवृत्ति को लागू करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून संसद में पारित होना आवश्यक है । इस कानून को पारित करने के लिए पूरे देश में जन समर्थन जुटाने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।
चलो कलेक्ट्रेट अभियान की सफलता को लेकर 17 जून को जूम मीट के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में दक्षिण बिहार क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी की बैठक की जा चुकी है ।
सभी लोग इस अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करके इसे सफल बनाने का काम करें, क्योंकि यह राष्ट्रहित में बहुत ही आवश्यक है ।
इस मौके पर प्रदेश सहसंयोजक शंकर प्रसाद साह , डॉ विभूति भूषण , रॉकी श्रवण , डॉ राजेश कुमार , बलवंत कुमार सिंह , दिलीप मालाकार तथा शुभम कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।