जन समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा मांग पत्र
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती पहली बार जमुई की जनता से मिलने पहुंचे । जहां पर बड़ी संख्या में राजग गठबंधन के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
मौके पर उपस्थित सर्वजन कल्याण सेवा समिति के प्रमुख डॉ० विभुति भूषण के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया है ।
मांग पत्र की जानकारी देते हुए क्लब प्रमुख डा० विभूति भूषण ने बताया कि गिद्धौर दुर्गा मंदिर के समीप से निजुआरा गांव होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली सड़क की मरम्मत , जिले के अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद डैम के जल वितरणी की साफ सफाई और मरम्मत ,
गिद्धौर बाजार में शिक्षाविद स्व० दयानाथ झा की स्मृति में सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने , मांगोबंदर को प्रखंड का दर्जा देने और जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत उद्योग की स्थापना करने को लेकर मांग पत्र दिया गया है ।
इस दौरान सांसद अरुण भारती ने इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आश्वासन दिया है ।
शीघ्र ही कई अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह को भी समिति की ओर से मांग पत्र सौंपा जाएगा ।