Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 159वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन रतनी फरीदपुर प्रखंड के कसवां गांव में अवनीश कुमार के निजी जमीन पर संपन्न हुआ।

पौधरोपण अभियान में अवनीश जी ने कहा कि हमारे जीवन की हर सॉंस वृक्षों के अनुदान की ऋणी है।हर मानव को अपनी सॉंसों का कर्ज चुकाने के लिये कम से कम पांच पौधे अनिवार्य रुप से लगाने चाहिए।

हमें जीवन में जीवित रहने के लिए जितनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है वह न्यूनतम पांच पूर्ण विकसित वृक्षों द्वारा पूरी की जा सकती है।

जिले को हरा-भरा बनाने के लिए गायत्री परिवार द्वारा निःशुल्क साप्ताहिक पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाता है।

जिले के सभी उर्जावान साथियों से सादर अनुरोध है कि इस कार्यक्रम से जुड़कर जिले को हरा-भरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

              इस अवसर पर गायत्री परिवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, कोषाध्यक्ष कौशल कुमार,हरीजी, श्यामनारायण कुमार, शंकर कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, अवनीश कुमार, अजीत शर्मा उपस्थित थे।

                  बचन देव कुमार

               जिला मीडिया प्रभारी

             गायत्री परिवार, जहानाबाद

Check Also
Close