सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गुरुवार की अहले सुबह जमकर हुई बारिश से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली वहीं 24 घंटे के बाद ही पुनः पहले की भांति हीटवेव का कहर जारी है ।
मौसम विभाग के अनुसार बिते 20 जुन को बिहार मे मानसुन का आगमन हो चुका है एवं धीरे धीरे संपुर्ण बिहार में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है जिससे इस भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकेगी ।
पिछले एक सप्ताह के दौरान सोनो प्रखंड छेत्रों में हीटवेव के कारण दो लोगों की मौत हो गई है जबकि क्ई लोग अस्पताल में इलाज रत है ।
हीटवेव से मरने वालों में पिपरा गांव निवासी संजय टुडड का पिता डेगा टुड्डू एवं महेश्वरी केंप में तैनात पटना जिले के न्यु तारा चक दानापुर निवासी अजय कुमार साह शामिल हैं ।
ज्ञात हो कि गुरुवार की संध्या समय आदर्श ग्राम पंचायत राज दहियारी के खेरा लेवाड़ गांव निवासी जंगली राना हीटवेव से ग्रसीत अस्पताल में इलाज रत हैं।