Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
जमुईदेशबिहारराज्य

आर एस एस ईकाई ने मनाया 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 450 बच्चे शामिल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सोनो प्रखंड के लखन कियारी गांव निवासी सह आर एस एस ईकाई सोनो के खंड कार्यवाह अंशुधर बरनवाल के नेतृत्व में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अंशुधर बरनवाल , गणेश मंडल , नंदलाल मंडल आदि लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को योग शिक्षक नरेंद्र जी के द्वारा ना सिर्फ योग का महत्व बताया गया बल्कि कई प्रकार का योग , आसन , ओर प्रणायाम कराया गया ।

मौके पर उपस्थित लोगों को खण्ड कार्यवाह अंशुधर बरनवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जुन को मनाया जाता है । इसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी ।

पहली अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जुन 2015 को पुरे भारत में धुमधाम से मनाया गया । इस दिन देश भर में करोड़ों लोगों ने विश्व योग किया ।

श्री बरनवाल ने आगे बताया कि योग व्यायाम के महत्व का प्रभाव ऐसा है कि इसके माध्यम से शरीर के सभी अंगों के अलावा मन मस्तिष्क ओर आत्मा को भी संतुलन बनाए रखती है । साथ ही योगाषण करने से शारीरिक व्याधियों तथा मानसिक समस्यायों से निजात मिलती है ।

इस अवसर पर आर एस एस ईकाई के जिला कार्यवाह गणेश मंडल , जिला सेवा प्रमुख नंदलाल मंडल के अलावा गणेश मंडल , प्रकाश जी , राजीव जी , संजित कुमार , पवन कुमार , जितेन्द्र कुमार , महेंद्र , नुनेश्वर , नागेश्वर आदि मौजूद थे । ज्ञात हो कि योग कार्यक्रम में तकरीबन 450 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

Check Also
Close