सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी ) के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र तथा समवाय के कार्यक्षेत्र में स्थित स्कूल के सार्वजनिक स्थल पर योग किया गया ।
जिसमें एस एस बी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणों ओर उत्क्रमित मध्य विधालय बेला ओर उत्क्रमित कन्या मध्य विधालय पकरी के छात्र और छात्राओं ने भी अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर 16 वीं वाहिनी एस एस बी के कमान्डेंट श्री मनीष कुमार द्वारा ग्रामीणों ओर जवानों को प्रत्येक दिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया ।
उन्होंने कहा कि योगासन सेहत के साथ साथ मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण है ।
इसलिए दुनियाभर के लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है । योग दिवस मनाए जाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी और इसकी शुरुआत भारत से हुई है।