मानव सेवा संघ के बैनर तले मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अमन शर्मा ने गरीबों को कराया भोजन, ली दुआएं
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ के प्रांगण में समाज के हर सुख दुःख में खड़ा रहने वाला युवा, स्मार्ट चेहरा वाला अमन शर्मा ने गरीबों को भोजन करवा कर उनकी दुआएं ली।
आपको पता है न कि अमन शर्मा कौन हैं?
अरे वही व्यक्ति जो कोरोना काल में, भी लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ा था।
वही जो किसी बीमार व्यक्ति, या गर्भवती महिलाओं को खून की जरूरत पड़ी तो अपना भी खून देकर उन सभी की जान बचाई।
ओहो अजी वही जो अपनी टीम के साथ हमेशा आम जनता की सेवा के लिए कभी आंखों की जॉच तो कभी खून की जांच तो कभी कुछ कभी कुछ करवाते रहते हैं।
आज भी किसी जरूरत मंद को यदि खून की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले लोग अमन को ही खीजते हैं।
आज उन्ही की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई ।
समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार,अशोक रावत पूर्व रेल चालक, प्रशांत साव, रामविलास पासवान, भीम यादव, जैकी केसरी, मुनका बांका, कृष्णा पासवान, भारत भूषण राम, सुरेश यादव, सुबोध शर्मा, एवं दर्जन भर कर करता उपस्थित थे।