Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

सोनो पुलिस की सफल कामयाबी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब से भरा बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन जमुई के निर्देश पर बिति शुक्रवार की देर शाम सोनो पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बरामदगी के साथ एक शराब तस्कर को बाईक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे ।

सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षी पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के दौरान गिरिडीह से चकाई के रास्ते सोनो की ओर आ रहे एक बाइक वाहन संख्या जे०एच० 11 ए० एन० 2687 की जांच की गई , जांच के क्रम में बाईक की डिक्की एवं पिट्ठू बेग तथा झोले में भरा तकरीबन 26 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई है ।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बाइक के पिछे बेठा एक व्यक्ति पिट्ठू बेग एवं झोला छोड़कर चकमा देकर भाग निकला।

शराब तस्करी में जप्त बाइक

जबकि दुसरा व्यक्ति बाइक चालक झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना स्थित पथ्थराटांड़ मगहा खुर्द निवासी दिलीप सहनी का पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है , साथ ही बाइक वाहन को जप्त कर सोनो थाना ले जाया गया है ।

गिरफ्तार व्यक्ति का स्थाई पता समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड नंबर 05 का रहने वाला बताया गया है ।

थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को उत्पात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया है ।

Check Also
Close