Thursday 16/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आईग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागामकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरणदावथ: मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधितहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति त्यौहारजनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयीराजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह
बिहारराज्यरोहतास

दीक्षांत समारोह के साथ संघ शिक्षा वर्ग संपन्न, दक्षिण बिहार प्रांत के विभिन्न विभागों के 139 प्रशिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा द डीपीएस धावा बिक्रमगंज में आयोजित 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग- सामान्य शनिवार को दीक्षांत समारोह के साथ संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें पहुंचे रामानुजाचार्य संत श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज ने स्वयंसेवकों को आशीर्वचन के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

वही समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सह कार्यवाह आलोक कुमार ने समाज परिवर्तन के क्षेत्र में संघ परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों का वर्णन करते हुए वर्तमान की परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए पंच परिवर्तन पर बल दिया।

अपनों का सम्मान करना,संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति सजग रहने की बात करते हुए 1925 से स्थापना के बाद संघ परिवार द्वारा किए जा रहे हिंदू जागरण के विषय को रखा।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने एवं नॉर्थ ईस्ट में आए परिवर्तन तथा भारत के साथ इन क्षेत्रों की जुड़ाव में संघ परिवार के योगदान को बताया।

बिहार में विकसित जातीय व्यवस्था की आलोचना करते हुए अतीत के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराया और सामाजिक समरसता स्थापित करने पर बल दिया।

भारतीय समृद्ध संयुक्त परिवार पर पड़ रहे पश्चिम सभ्यता के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वदेशी भाव विकसित करने का अपील किया। पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए जल,जमीन और पेड़ संरक्षण को आवश्यक बताया।

कानून व्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयं को कानून, नागरिक अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध आवश्यक बताया।

मंच पर वर्ग के सर्वाधिकारी गजेंद्र देव शर्मा भी उपस्थित थे।15 दिनों के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन स्वयंसेवकों द्वारा समापन समारोह के दौरान किया गया।

वृत्त प्रतिवेदन वर्ग कार्यवाह रामसेवक एवं संचालन राजन ने किया। मुख्य शिक्षक का दायित्व इंद्र नारायण ने निभाया।

Check Also
Close