Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास: ठेकही बलीरामपुर गांव में ठनका गिरने से एक की मौत

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के ठेकही बलीरामपुर गांव में मेघ गर्जन चमक के साथ ठनका गिरी घर के बाहर ही नली की जल जमाव के कारण सफाई कर रहे थे। जो ठनका गिरने से घायल हो गए।

ठेकही बलीरामपुर गांव निवासी रविश कुमार की गंभीर अवस्था में नोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर टि के चक्रवर्ती द्वारा एम्बुलेश से रेफर कर दिया गया।

सासाराम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ठेकही बलीरामपुर के वार्ड पार्षद सदस्य तेज नारायण सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को तेज गरजन और बारिश में घर के पास नाली में जल जमाव की सफाई कर रहे थे।

तब अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also
Close