
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के ठेकही बलीरामपुर गांव में मेघ गर्जन चमक के साथ ठनका गिरी घर के बाहर ही नली की जल जमाव के कारण सफाई कर रहे थे। जो ठनका गिरने से घायल हो गए।
ठेकही बलीरामपुर गांव निवासी रविश कुमार की गंभीर अवस्था में नोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर टि के चक्रवर्ती द्वारा एम्बुलेश से रेफर कर दिया गया।
सासाराम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ठेकही बलीरामपुर के वार्ड पार्षद सदस्य तेज नारायण सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को तेज गरजन और बारिश में घर के पास नाली में जल जमाव की सफाई कर रहे थे।
तब अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।