रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड का अगला प्रमुख कौन होगा, इसपर संशय अब भी है बरकरार
नोखा (रोहतास) प्रखंड में प्रमुख का पद मंगलवार से रिक्त हो गया कई दिनों से विभिन्न तरह के चचाओं के बीच आखिरकार प्रमुख की कुर्सी बचाने को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लग गया।
दरअसल मंगलवार को पूर्व से प्रस्तावित तिथि के अनुरूप प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता के देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया।
जिसमे प्रमुख रहे धनंजय चौधरी के पक्ष में मात्र आठ वोट मिला वही विपक्ष में 10 वोट पड़े जिसके बाद प्रखंड प्रमुख की कुर्सी रिक्त हो गई बीते 13 जून को प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
जिसके बाद आज वोटिंग करने की तिथि निर्धारित थी जिसमे 10 पंचायत समिति सदस्य एक तरफ और दूसरे तरफ मात्र 8 वोट पड़े साथ में मौजूद रहे।
बीडीओ साहब के निगरानी में पारदर्शिता के साथ वोटिंग के साथ नोखा में प्रखंड प्रमुख का पद खाली हो गया और इसके लिए उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया की मतदान से पहले कैसे मतदान करना है।
लोग आसानी से समझ सके इसपर उन्होंने विशेष ख्याल रखा हालांकि अगला प्रमुख कौन होगा इसपर संशय बरकरार है।
वही प्रखंड परिसर में मौजूद रहे कहना है कि नोखा प्रखंड को प्रमुख जल्दी मिले जिससे विकास का कार्य ज्यादा दिन तक नही रुके।