Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
जमुईबिहारराज्य

वाहन जांच मे सोनो पुलिस ने काटा हजारों रुपए का चालान 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

मंगलवार को सोनो पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहनों की जांच के दौरान हजारों रुपए की चालान काटी गई है ।

सोनो थाना एस आई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दो पहिया वाहनों पर सवार तीन व्यक्ति एवं बीना हेलमेट की सवारी करने वाले तथा चार वाहनों पर सवार व्यक्ति की सीट बेल्ट की जांच की गई।

जिसमें बीना हेलमेट के सफर करने वाले एवं बीना सीट बेल्ट के सफर करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाकर तकरीबन 4000 रुपये का चालान काटा गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पिछले सोमवार को भी वाहनों की जांच की गई जिसमें 6,500 रुपए का जुर्माना लगाकर चालान काटा गया है ।

ज्ञात हो कि सोनो पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से खासकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मची हुई है एवं बीना हेलमेट पहने और बीना कागजात के सफर करने वाले बाइक सवार चालकों को इधर उधर भागते हुए देखा गया है ।

Check Also
Close