सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मंगलवार को सोनो पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहनों की जांच के दौरान हजारों रुपए की चालान काटी गई है ।
सोनो थाना एस आई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दो पहिया वाहनों पर सवार तीन व्यक्ति एवं बीना हेलमेट की सवारी करने वाले तथा चार वाहनों पर सवार व्यक्ति की सीट बेल्ट की जांच की गई।
जिसमें बीना हेलमेट के सफर करने वाले एवं बीना सीट बेल्ट के सफर करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाकर तकरीबन 4000 रुपये का चालान काटा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पिछले सोमवार को भी वाहनों की जांच की गई जिसमें 6,500 रुपए का जुर्माना लगाकर चालान काटा गया है ।
ज्ञात हो कि सोनो पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से खासकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मची हुई है एवं बीना हेलमेट पहने और बीना कागजात के सफर करने वाले बाइक सवार चालकों को इधर उधर भागते हुए देखा गया है ।