Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
तौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल 
जमुईबिहारराज्य

वाहन जांच मे सोनो पुलिस ने काटा हजारों रुपए का चालान 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

मंगलवार को सोनो पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहनों की जांच के दौरान हजारों रुपए की चालान काटी गई है ।

सोनो थाना एस आई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दो पहिया वाहनों पर सवार तीन व्यक्ति एवं बीना हेलमेट की सवारी करने वाले तथा चार वाहनों पर सवार व्यक्ति की सीट बेल्ट की जांच की गई।

जिसमें बीना हेलमेट के सफर करने वाले एवं बीना सीट बेल्ट के सफर करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाकर तकरीबन 4000 रुपये का चालान काटा गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पिछले सोमवार को भी वाहनों की जांच की गई जिसमें 6,500 रुपए का जुर्माना लगाकर चालान काटा गया है ।

ज्ञात हो कि सोनो पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से खासकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मची हुई है एवं बीना हेलमेट पहने और बीना कागजात के सफर करने वाले बाइक सवार चालकों को इधर उधर भागते हुए देखा गया है ।

Check Also
Close