Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
जमुईबिहारराज्य

लोहसिंहना गांव निवासी एस आई सुगदेव हाजरा की ड्युटी के दौरान मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

चकाई प्रखंड के लोहसिंहना गांव निवासी 56 वर्षीय एस आई सुगदेव हाजरा की पुलिस लाइन बेंतिया में ड्युटी के दौरान मौत हो गई हे । वे अपने वृद्ध माता , पत्नी , तीन पुत्र ओर एक पुत्री को छोड़ स्वर्ग सीधार गये ।

वे 36 वर्षों से बिहार सरकार में पुलिस विभाग में अपनी योगदान दिये । उनका शव लोहसिंहना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल ने उनकी पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

साथ ही मृतक के परिजनों को धैर्य बंधाते हुए उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास के समस्त परिवार इस दुख की घड़ी में आपके साथ हें और हमेशा रहेंगे ।

इस मौके पर चकाई प्रखंड के लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में लोजपाईयों ने दुःख व्यक्त किया ।

Check Also
Close