सोनो पुलिस की बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में विदेशी शराब से भरा कार जप्त

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति बुधवार की देर रात सोनो पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक मारुति होंडा कार संख्या डब्ल्यू बी जीरो टु वाई 7650 से कुल 975 बोतल में भरा तकरीबन 365 लीटर से अधिक की मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की हे । साथ ही उक्त वाहन को भी जप्त कर लिया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन जमुई को मिली गुप्त सुचना के अनुसार एवं उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और चकाई बटिया के रास्ते सोनो की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
तभी अचानक बुधवार की रात तकरीबन एक बजे के करीब चकाई की ओर से आ रही उक्त वाहन को रोका गया।
पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान को देख वाहन चालक बेरियर को तोड़कर भागते हुए डुमरी गांव के समिप जाकर बिजली के एक पॉल से टकराकर वाहन चालक छतिग्रस्त कार को छोड़कर भाग निकला । जिसका पिछा करते हुए बिजली पॉल के समिप पहुंचकर उक्त वाहन की तलाशी ली गई ।
तलाशी के क्रम में वाहन की डिक्की एवं गेट के अंदर छिपाकर रखा रोयल स्टेज प्रिमियम व्हिस्की 375 एम एल का 598 बोतल , इंपोरियर बुलू व्हिस्की 375 एम एल का 264 बोतल एवं मैक डुऑल्ड नंबर वन व्हिस्की 375 एम एल का 113 बोतल बरामद की गई है ।
सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने आगे बताया कि जप्त किया गया अवैध शराब एवं वाहन के विरुद्ध सोनो थाना कॉड संख्या 202 / 24 दिनांक 27,06,2024 धारा 30 ( ए ) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पात संशोधित अधिनियम 2022 दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
चेकिंग अभियान को लेकर किया गया गठीत टीम में सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह , चिहरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सोनो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह एवं संजय कुमार तथा चंद्रदेव महतो के अलावा सोनो थाना के सभी सशस्त्र बल एवं चालक सहित जिला सुचना इकाई के कर्मी शामिल थे ।