
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रशिक्षु बीडीओ ने योगदान किया।
सूर्यपुरा प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ वीणा पाणी ने बताया कि जिला मुख्यालय में बीपीएससी 66 वा बैच के अधिकारीयो का प्रशिक्षण चल रहा है।
जिसके तहत् जिलाधिकारी द्वारा इन अधिकारियों को प्रखंड में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, ये अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के संपूर्ण प्रभार में कार्य करेगें।
प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु बीडीओ प्रियांशु वसु जबकि दावथ प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु बीडीओ शुभम कुमार ने योगदान किया।
सूर्यपुरा में योगदान करने पहुंचे प्रशिक्षु बीडीओ का निवर्तमान बीडीओ वीणा पाणी ने बुके भेट कर स्वागत किया और प्रभार दिया।
जबकि दावथ के प्रशिक्षु बीडीओ का स्वागत प्रधान लिपिक किरण कुमारी और अन्य कर्मियों ने बुके और अन्य उपहार भेट कर किया।