जामुन के पेड़ से गिरा युवक की दर्दनाक मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
काले काले पके ओर मिठे जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा एक युवक के गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है । युवक बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत गिधाडीह गांव निवासी चानो पासवान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान बताया गया है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे के करीब उक्त युवक सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया बाजार स्थित वन विभाग परिसर के समीप लगा तकरीबन 50 फीट ऊंची जामुन का पेड़ पर चढ़ा ओर पके हुए जामुन तोड़ने लगा , तभी अचानक पेड़ की एक डाल टुट गया।
जिस कारण युवक अपना संतुलन खो दिया ओर तकरीबन 50 फीट नीचे पक्की सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ा , जिससे उसका सिर फटकर सारा खून सड़क पर बिखेर गया ।
जामुन का पेड़ से गिरने की सुचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों सहित परिजन पहुंचे और लहुलुहान युवक को इलाज कराने झाझा ले गया जहां पर युवक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित कुंडा रैफर कर दिया ।
लेकिन झाझा से कुंडा जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का विलाप को सुन अन्य लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े ।