Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

जामुन के पेड़ से गिरा युवक की दर्दनाक मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

काले काले पके ओर मिठे जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा एक युवक के गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है । युवक बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत गिधाडीह गांव निवासी चानो पासवान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान बताया गया है ।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे के करीब उक्त युवक सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया बाजार स्थित वन विभाग परिसर के समीप लगा तकरीबन 50 फीट ऊंची जामुन का पेड़ पर चढ़ा ओर पके हुए जामुन तोड़ने लगा , तभी अचानक पेड़ की एक डाल टुट गया।

जिस कारण युवक अपना संतुलन खो दिया ओर तकरीबन 50 फीट नीचे पक्की सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ा , जिससे उसका सिर फटकर सारा खून सड़क पर बिखेर गया ।

जामुन का पेड़ से गिरने की सुचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों सहित परिजन पहुंचे और लहुलुहान युवक को इलाज कराने झाझा ले गया जहां पर युवक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित कुंडा रैफर कर दिया ।

लेकिन झाझा से कुंडा जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का विलाप को सुन अन्य लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े ।

Check Also
Close